कानपुर में होटल में दुष्कर्म का आरोप लगाकर हंगामा: प्रापर्टी डीलर की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR

गोविंद नगर थानाक्षेत्र की घटना, तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट

कानपुर में होटल में दुष्कर्म का आरोप लगाकर हंगामा: प्रापर्टी डीलर की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में एक होटल में प्रापर्टी डीलर को एक महिला को बुलाना भारी पड़ गया। वह महिला से फोन पर बात करता था। महिला ने रुपयों की डिमांड रखी। इस दौरान मांग पूरी नहीं होने पर हंगामा शुरू कर दिया और दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। जिससे वहां लगी भीड़ ने डीलर की पिटाई कर दी। पीड़ित डीलर ने गोविंद नगर थाने में आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कानपुर देहात के विसायकपुर निवासी विनय कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनके पास एक अंजान नंबर से रिजवाना नाम की महिला की कॉल आई। कॉल पर महिला ने नाम पूछा। जिस पर उन्होंने नाम बता दिया। फिर रात को फोन आया। इसके बाद रोजाना फोन आने लगा और दिन में कई बार बात होने लगी। रिजवाना ने कहा कि उनके ब्वॉयफ्रेंड बनेंगे तो कहा कि आप क्या करती हैं। 

महिला ने कहा कि मेरे पास कोई नौकरी नहीं है। पति के इंतकाल के बाद मैं अपने परिवार का पालन पोषण बड़ी मुश्किल से करती हूं। महिला ने उनसे कहा कि नौकरी पर रख लो। 21 सितंबर 2024 को रिजवाना ने गोविंद नगर के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल में जाने से पहले 1400 रुपये कमरे का और आधार कार्ड मांगा। रुपये तो दे दिया, लेकिन आधार कार्ड नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने अपना नाम सर्वेश लिखवा दिया। 

कमरे में लगभग 15 मिनट मे बातचीत करते रहे फिर रिजवाना ने पैसों की डिमांड की। रुपयों की मांग पूरी नहीं करने पर रिजवाना बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि उसके साथख गलत काम किया है। इस पर वहां लोग इकट्ठा हुए और उसके साथ मारपीट करने लगे। गोविंद नगर पुलिस ने विनय की तहरीर पर पंकज सिंह राजावत और पांच-छह अज्ञात के खिलाफ सामूहिक रूप से मारपीट करना समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर के किदवई नगर में गहराया जल संकट, सूटरगंज में सुधरे हाल, शहर के बाहरी क्षेत्रों में बढ़ा पानी का दोहन

ताजा समाचार

पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार युवक की हुई मौत
सामूहिक विवाह: अल्पसंख्यक वर्ग की 40 हजार से अधिक बेटियों की शादी करा चुकी है योगी सरकार, 2.20 लाख दलित, 1.30 लाख पिछड़े वर्ग ने लिया लाभ
Kanpur में जीटी रोड बनाने से पहले हटाया जाएगा अतिक्रमण, 1500 कब्जेदारों को किया गया चिह्नित, नोटिस जारी करने का काम शुरू
लखीमपुर खीरी: नौकरी का झांसा देकर वियतनाम बुलाया... ठगी करने का बनाया दबाव
लखीमपुर में कोहरा बना काल: सड़क हादसों में दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल
Kanpur: एचबीटीयू में बीफार्मा की पढ़ाई के लिए बनेगी लैब; 24 करोड़ रुपये का मांगा गया बजट, लैब में दवाओं व वैक्सीन पर हो सकेगा शोध