Auraiya: पति से मोबाइल को लेकर हुआ विवाद...रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए लेटी महिला, फिर हुआ ये सब
औरैया में पति से मोबाइल के विवाद ट्रेन से कटने पहुंची पत्नी
औरैया, अमृत विचार। अछल्दा कस्बा निवासी महिला का पति से मोबाइल को लेकर विवाद के बाद हो गया। इसके बाद बुधवार को वह ट्रेन से कटने के लिए रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गई। मौके पर खड़े राहगीरों ने महिला को बचाया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने महिला को समझाया। जिसके बाद उसे घर भेजा गया।
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था। वह सुबह मायके जाने की कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह मायके न जाकर रेलवे स्टेशन पर कटने के लिए पहुंची गई। पुलिस के मुताबिक बुधवार को गीता पत्नी प्रदीप निवासी सेऊपुर थाना फफूंद रोते हुए ट्रैक पर आकर रेलवे ट्रैक पर लेट गई।
वहां से गुजर रहे राहगीरों ने महिला को ट्रैक पर लेटे देखा तो उसे ट्रैक से उठाकर अलग किया। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची महिला पुलिस उसे थाने ले आयी। थाना इंचार्ज रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी को समझा कर ससुरालीजनों के साथ घर भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: इन्क्लेव आवासीय योजना के पार्क पर कब्जा कराया खाली...अधिकारियों ने कब्जेदारों को दी चेतावनी