Auraiya में चार बदमाश गिरफ्तार: चोरी की फिराक में घूम रहे थे, बताया- कार की नंबर प्लेट बदलकर करते थे चोरी
औरैया, अमृत विचार। अयाना थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर टकपुरा नहर पुल के पास से दो नंबर प्लेट लगी कार सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि दूसरी कार में सवार बदमाश कार छोड़ कर भाग निकले। पूछताछ में बदमाशों ने चोरी की योजना बनाने की बात कबूल की है।
अयाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मंगलवार रात को टीम के साथ गश्त कर रहे थे। रात करीब 11ः20 बजे के करीब मुखविर की सूचना पर उन्होंने दो नंबर प्लेट लगी एक कार को टकरपुरा नहर पुल के पास रोकने का प्रयास किया। इसपर कार में सवार चार लोग कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने सभी को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने कार व युवकों के पास से एक तमंचा, कारतूस, चाकू, कटर, प्लास, पेचकश सहित चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया जाने वाला सामान बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फईमाबाद चमनगंज कानपुर नगर निवासी शाकिर, मोहम्मद शाहनवाज, अदनान व कानपुर देहात के मंगलपुर के मोहल्ला पठनू निवासी आशू खान बताया। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट कार में लगा देते थे। घटना करके भाग जाने पर नंबर प्लेट हटा देते थे।
सोमवार को अयाना क्षेत्र में चोरी को अंजाम देने के लिए घूमते रहे मगर पुलिस की गाड़ियां आसपास रहने की वजह से वह चोरी किए बिना ही वापस लौट गए। मंगलवार को भी वह चोरी करने की योजना बना रहे थे मगर पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं रात में ही पुलिस ने एक स्कॉरपियो का कार का पीछा किया। इसपर चालक कार को बीझलपुर की ओर लेकर भागने लगा।
अयाना कस्बा से एक किलोमीटर आगे निकलने के बाद कार सवार कार को छोड़ कर भाग निकले। कार में सिर्फ आगे की ओर ही नंबर प्लेट लगी मिली। परिवहन विभाग के एप पर कार में मालिक का नाम विक्रम कुमार निवासी थाना क्षेत्र शिवली थाना कानपुर देहात नाम पर निकला। सीओ अजीतमल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार को सीज करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है। कार छोड़कर भागे लोगों की तलाश की जा रही है।