Unnao: जिला जेल में बंद कैदी की बिगड़ी हालत, स्टॉफ ने पहुंचाया अस्पताल...मौत, इस मामले में काट रहा था सजा

उन्नाव में जेल में बंद कैदी की बीमारी से मौत

Unnao: जिला जेल में बंद कैदी की बिगड़ी हालत, स्टॉफ ने पहुंचाया अस्पताल...मौत, इस मामले में काट रहा था सजा

उन्नाव, अमृत विचार। जिला कारागार में सजा काट रहे क्षय रोग से ग्रसित कैदी की अचानक हालत बिगड़ गयी। जेल स्टाफ ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

मौरावां थानाक्षेत्र के पान कुंवर खेड़ा गांव निवासी जहान सिंह (63) को गुंडाएक्ट और जान बूझकर अपनामित करने के मामले में जेल भेजा गया था। जिसमें उसे गुंडाएक्ट में एक साल आठ माह और जान बूझकर अपमानित करने के केस में एक साल तीन माह की सजा मिली थी।

कोर्ट के फैसले के बाद उसे 13 मई-2022 को जेल भेजा गया था। पिछले तीन माह से वह क्षय रोग की बीमारी से ग्रसित था। जेल प्रशासन उसका इलाज करा रहा था। अचानक हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्तपाल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घेषित कर दिया। जेलर पंकज ने बताया कि कैदी की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

ये भी पढ़ें- Holi 2024: होली के त्योहार को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ी सतर्कता...एस्कार्ट टीम की ड्यूटी भी लगी