Kanpur Dehat: पुखरायां और रूरा स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव शुरू...यात्रियों को आवागमन में मिलेगी सहूलियत
केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद ने पुखरायां और रूरा से ट्रेनों को किया रवाना
कानपुर देहात, अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रूट के रूरा रेलवे स्टेशन और कानपुर-झांसी लाइन के पुखरायां स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रूरा में अकबरपुर सांसद व पुखरायां में केंद्रीय राज्यमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शुक्रवार को अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने रूरा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 01.33 बजे पहुंची डाउन की टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के चालक अखिलेश सिंह एवं महिला चालक संजीव वर्मा को माला व अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया।
स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने कार्यक्रम पंडाल में सांसद का स्वागत भी किया। सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, वरिष्ठ नेता सतीश शुक्ला, रूरा नगर पंचायत चेयरमैन रामजी गुप्ता, डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, स्टेशन मास्टर ज्ञानेंद्र पांडेय, रेलवे सुरक्षा बल के खजान सिंह, अशोक यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने धनीरामपुर, जगनपुर, गुटैया, सर्वा, अंबरपुर आदि गांवों का भ्रमण कर चुनाव तैयारी के लिए जनसभाएं भी की।
इसी तरह पुखरायां रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने शुक्रवार से पुखरायां रेलवे स्टेशन पर गाड़ी 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल व 15068 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के स्टॉपेज के बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरे देश में 526 रेलवे स्टेशनों का विकास कर रही है। जिसके तहत पुखरायां रेलवे स्टेशन का भी करोड़ों रुपये की लागत से विकास किया जा रहा है। जिसमें प्लेटफार्म की लंबाई व टीनसेट बनाया गया है।
वहीं रिजर्वेशन काउंटर, वेटिंग रूम व अत्यधिक सुविधाओं वाला स्टेशन बनाया जा रहा है। मुख्य द्वार पर भारी रेलवे गेट व राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जा रहा है। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशन के पास ही पार्क बनाया जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कानपुर-झांसी के बीच पुखरायां रेलवे स्टेशन सबसे अधिक आय देने वाला है। यहां जल्द ही लिफ्ट व इंडिकेटर लगाए जाएंगे। ताकि यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म आने-जाने के लिए सुविधा मिल सके। वह इंडिकेटर लगाने से कोच नंबर व गाड़ी की स्थिति का पता चलेगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के प्रतिनिधि प्रहलाद सचान ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पुखरायां में जल्दी लंबी दूरी की और भी ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। कस्बे के जनसेवक गोविंद मिश्रा, संदीप बंसल, श्रीप्रकाश द्विवेदी ने केंद्रीय राज्यमंत्री व एडीआरएम झांसी को अप व डाउन की प्रतापगढ़-मुंबई एक्सप्रेस व उद्योग कर्मी एक्सप्रेस का पुखरायां रेलवे स्टेशन में ठहराव करने का मांग पत्र सौंपा।
इस मौके रेलवे सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य शेख मोहम्मद, एडीआरएम आरडी मौर्य, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद, भाजपा नेता विजय सोनी, मुकुल पांडेय, पुखरायां चेयरमैन प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, शिवकुमार, मदन पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।