अयोध्या: BRS कार्यालय नेवरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम, दिव्यांग 140 बच्चों को दिए गए सहायक उपकरण 

अयोध्या: BRS कार्यालय नेवरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम, दिव्यांग 140 बच्चों को दिए गए सहायक उपकरण 
अयोध्या : बीआरसी कार्यालय नेवरा में दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान करते विधायक रामचंद्र यादव

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में अध्य्यनरत दिव्यांग बच्चों को बीआरसी कार्यालय नेवरा में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सहायक उपकरण एवं उपस्कर वितरण किए गए। मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने 140 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए। 

विधायक ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं हैं, जरूरत उनकी प्रतिभा को निखारने की है। आज दिव्यांगजन हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। सरकार दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही जिसमें दिव्यांग बच्चों को सहायक उपस्कर व उपकरण वितरण कर रही है।

कैंप में ब्लाक मवई, अमानीगंज, रुदौली व सोहावल के 140 बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, रोलेटर, कैलिपर, हियरिंग एड, ब्रेल किट, स्मार्ट कैन वितरित की गई। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, किशोरीलाल भारती, आरिफ खाँ, संजय सिंह, नीलमणि त्रिपाठी, विनय यादव, मो वसीम, मो सफीक खान, सर्वेश यादव, दिवाकर मिश्रा, सतनाम, आकांक्षा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या बना GST का खजाना,  कानपुर से निकला आगे...आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान