UP: एंटी करप्शन टीम ने CSA के लिपिक को छह हजार की रिश्वत लेते पकड़ा...पेंशन की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर मांग रहा था रुपये

कानपुर में एंटी करप्शन की टीम ने सीएसए के लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ा

UP: एंटी करप्शन टीम ने CSA के लिपिक को छह हजार की रिश्वत लेते पकड़ा...पेंशन की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर मांग रहा था रुपये

कानपुर, अमृत विचार। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के बाबू को शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

बाबू ने सीएसए के कर्मचारी के निधन के बाद उसके बेटे से पेंशन बनाने के नाम पर 12 हजार रुपये की घूस मांगी थी। बाद में छह-छह हजार रुपये दो किस्तों में देने को कहा था।

पीड़ित ने गूगल पर सर्च कर एंटी करप्शन का नंबर निकाला। इसके बाद बाबू को पकड़वा दिया। एंटी करप्शन टीम बाबू को लेकर फजलगंज थाने पहुंची। जहां रिपोर्ट दर्ज की गई।   

पुराना कानपुर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह कटियार सीएसए में कार्यरत थे। उनके बेटे अमित ने बताया कि पिता के निधन के बाद मां रजनी देवी पेंशन बनवाने के लिए लगातार सीएसए के चक्कर काट रही थीं। फाइल आगे बढ़ाने और पेंशन बनाने के नाम पर सीएसए के सहायक वरिष्ठ लिपिक पेंशन सेल शंकरबख्श सिंह ने 12 हजार रुपये घूस मांगी।

अमित ने बताया कि पिता के निधन के बाद घर की माली हालत बहुत खराब है तो बाबू ने कहा कि छह-छह हजार रुपये दो बार में दे देना। इसके बाद अमित ने गूगल पर एंटी करप्शन टीम का नंबर निकालकर शिकायत की। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया।

शुक्रवार को अमित छह हजार रुपये लेकर सीएसए पहुंच गया। जहां बाबू ने जैसे ही छह हजार रुपये लिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद फजलगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर अर्चना शुक्ला के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डकैती और चेन स्नेचिंग के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...तीन के पैर में लगी गोली, देर रात ताबड़तोड़ गोली से गूंजा इलाका