Farrukhabad: जेल के कैदियों को मिलेगा रोजगार, कौशल विकास योजना का उठाएंगे लाभ, जोमैटो पर बेचेंगे ये सामान...जानें

Farrukhabad: जेल के कैदियों को मिलेगा रोजगार, कौशल विकास योजना का उठाएंगे लाभ, जोमैटो पर बेचेंगे ये सामान...जानें

फर्रुखाबाद,अमृत विचार। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार को जिला जेल में सांसद निधि से संचालित की गई बेकरी का उद्घाटन किया। इस बेकरी से जेल के बंदियों को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी देते हुए जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि कौशल विकास योजना से बंदियों को बेकरी में ब्रेड, पेस्टी, पाव, बिस्किट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बेकरी के संचालन के लिए भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने सांसद निधि से 6 लाख रुपए दिए है, जिससे बेकरी तैयार की गई है।

फर्रूखाबाद (10)

जेल अधीक्षक भीम सेन ने बताया कि जोमैटो से ऑर्डर लिया जाएगा। यहां बनने वाली ब्रेड, पेस्टी पाव, बिस्कीट बाहर की दुकान कैंटीन में बेची जाएगी। बंदियों के पुनर्वास के लिए संचालित की कई बेकरी सेंट्रल जेल में भी ब्रेड की आपूर्ति करेगी। इस मौके पर परियोजना निदेशक कपिल कुमार व डीआईजी जेल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: हाईवे किनारे झांड़ियों में मिला महिला का शव, पति बोला- 'गला घोंटकर मार दिया'...वजह जानकर लोग हुए हैरान...जानें