बहराइच: सड़क हादसों में युवक की मौत, 10 घायल, कोहराम
नानपारा, मुर्तिहा और मटेरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे
बहराइच/मिहीपुरवा, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि मां बेटे समय 10 लोग घायल हो गए। सभी को क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मटेरा थाना क्षेत्र के गौरा धनौली गांव निवासी रामनरेश (39) पुत्र रामदीन पैदल बाजार से वापस घर आ रहे थे। गांव के निकट अज्ञात बाइक ने रामनरेश को टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर कोतवाली मुर्तिहा के जंगल में बिछिया मिहीपुरवा मार्ग पर बोलेरो और कर में टक्कर हो गई। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि बोलेरो में मिहीपुरवा की तरफ से आ रही थी। जबकि कार खैरीघाट थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा से आ रही थी। दोनों में आमने-सामने के टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएचसी मोतीपुर में दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
उधर कोतवाली नानपारा के गूलर गांव के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे हादसे में संगीता मौर्य पत्नी राजेंद्र उनका पुत्र तरुण और बेटी शालिनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य के नानपारा में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली देहात के जगपतिपुर में साइकिल सवार गिरने से घायल हुआ है।
यह भी पढे़ं: गोंडा: इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिन तक निरस्त रहेंगी दर्जन भर ट्रेनें, बढ़ेंगी यात्रियों की मुश्किलें