गोंडा: इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिन तक निरस्त रहेंगी दर्जन भर ट्रेनें, बढ़ेंगी यात्रियों की मुश्किलें  

गोंडा कचहरी से करनैलगंज रेलवे स्टेशन के बीच होगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य

गोंडा: इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिन तक निरस्त रहेंगी दर्जन भर ट्रेनें, बढ़ेंगी यात्रियों की मुश्किलें  

गोंडा, मृत विचार। गोंडा कचहरी से करनैलगंज रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते इस रूट पर तीन दिन तक एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इससे गोरखपुर-गोंडा से लखनऊ के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।उन्हे तीन दिन तक परेशानी का समानता करना पड़ेगा। 

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि  लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड के बीच तिहरी लाइन बिछाई जाने की वजह से गोंडा करनैलगंज रूट पर इंटरलॉकिंग कराई जा रही है। इसके चलते गोरखपुर से बस्ती होकर लखनऊ तथा गोरखपुर से वाया बलरामपुर, तुलसीपुर होकर ऐशबाग के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को 3 से 6 मार्च के बीच निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा गोंडा और करनैलगंज के बीच होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इसे ब्लॉक किया जा रहा है।

निरस्त रहेगा इन ट्रेनों का संचालन 

छपरा एवं मथुरा से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 22531/22532 छपरा कचहरी-मथुरा-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
छपरा कचहरी से 03 एवं 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोमतीनगर से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
ऐशबाग से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 04 से 06 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
लखनऊ एवं गोरखपुर से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मैलानी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोण्डा एवं सीतापुर से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
गोण्डा से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
सीतापुर से 04 से 06 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05092 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: ट्रेन की चपेट में आकर चार पशुओं समेत 16 गिद्धों की मौत, दो का चल रहा इलाज, लोग बोले- टल सकता था हादसा