गोंडा: 21 करोड़ रुपये से संवारे जायेंगे 24 राजकीय‌ व 9 एडेड इंटर कालेज 

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चयनित स्कूलों के खाते में पहुंची 9 करोड़ की धनराशि 

गोंडा: 21 करोड़ रुपये से संवारे जायेंगे 24 राजकीय‌ व 9 एडेड इंटर कालेज 

एमएलसी मंजू सिंह व डीएम नेहा शर्मा ने बटन दबाकर किया शिलान्यास 

गोंडा, अमृत विचार। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जिले के 24 राजकीय स्कूलों व 9 सहायता प्राप्त अशासकीय इंटर कालेजों को 21 करोड़ रुपये की लागत से संवारा जायेगा। प्रस्तावित लागत का 75 प्रतिशत हिस्सा शासन के सहयोगी अनुदान से तथा 25 प्रतिशत धनराशि विद्यालय मैचिंग सहयोगी अनुदान से खर्च किया जायेगा। इसके सापेक्ष 40 प्रतिशत धनराशि इन स्कूलों के बैंक खाते में भेज दी गयी है। रविवार को विधान परिषद सदस्य मंजू सिंह व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बटन दबाकर इन स्कूलों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत जिले के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों व 9 अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कालेजों का चयन किया गया है‌। इन चयनित स्कूलों में वृहद निर्माण के कार्य कराए जाने हैं। इसके लिए 21 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। इस बजट से इन स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, मल्टीपरपज हॉल, पुस्ताकालय कक्ष, बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय व मरम्मत का अन्य कार्य कराया जाना है‌।

प्रस्तावित बजट के सापेक्ष सरकार ने 24 राजकीय इंटर कालेज के लिए 7.27 करोड़ व 9 एडेड कालेजों के लिए 1.86 करोड़ का बजट जारी कर दिया है‌। इन निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए रविवार को जिला पंचायत सभागार में समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में गोंडा बलरामपुर सीट से विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह व जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा व तरबगंज विधायक प्रतिनिधि मनोज पांडेय ने बटन दबाकर इन कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री कि तरफ से किए जा रहे शिलान्यास समारोह का सजीव प्रसारण भी किया गया।

डीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6 मदों में-स्वच्छ पाईप पेयजल सुविधा, बालक बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक से शौचालय ब्लाक्स की स्थापना, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हाल एवं पुस्तकालय कक्ष के निर्माण के लिए प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को सौंपी गयी है। जबकि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के नवनिर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए शासन सहयोगी अनुदान एवं विद्यालय के मैंचिग धनराशि सम्बन्धित विद्यालय के कार्यदायी संस्था-प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य को अवमुक्त की जा चुकी है।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एक्सईएइएन यूपी सिडको डीके सिंह, एई यूपी सिडको अतुल कुमार मिश्रा सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक तथा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ं: गोंडा: तेज हवाओं के साथ बारिश ने लिया विकराल रूप, ओलावृष्टि से सरसों की फसल हुई चौपट