ईवीएम सही, परिणाम ही प्रमाण, बोले- मुख्य निर्वाचन आयुक्त- यूपी समेत पूरे देश में होंगे निष्पक्ष चुनाव
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में प्रलोभन मुक्त व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराए जाएंगे। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित डीएम व एसपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। चुनाव के लिए जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
विधान भवन के तिलक हाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने प्रदेश में किसी अधिकारी को हटाने की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा कि अब तक हुए चुनाव में जो परिणाम आए हैं उसमें ईवीएम सही होने की बात सामने आई है। इस बार चुनाव में किसी भी स्तर की शिकायत होने पर उसका शीघ्रता से निस्तारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें;-छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी कॉलेज प्रबंधक अमौसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ईडी ने जारी किया था लुक आउट सर्कुलर