कासगंज: सोरों के चहुंमुखी विकास के लिए बनेगा एक अलग विनियमित क्षेत्र, डीएम ने दिए निर्देश

कासगंज: सोरों के चहुंमुखी विकास के लिए बनेगा एक अलग विनियमित क्षेत्र, डीएम ने दिए निर्देश

कासगंज, अमृत विचार: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कासगंज महा योजना की बैठक हुई। तीर्थ नगरी सोरों के चहुंमुखी विकास के लिए अलग से विनियमित क्षेत्र बनाए जाने डीएम ने बात कही। डीएम ने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर को सम्मलित करते हुए सोरों विनियमित क्षेत्र का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए।  

डीएम सुधा वर्मा ने कहा कि सोरों के चहुंमुखी और समुचित विकास के लिए कासगंज के अतिरिक्त सोरों में अलग से विनियमित क्षेत्र बनाया जाए। जिससे धार्मिक नगरी सोरों के विकास के लिए एक अलग और बेहतर महायोजना बनाकर उस पर विकास कार्य कराया जा सके। सोरों विनियमित क्षेत्र में कलक्ट्रेट परिसर को भी सम्मिलित कर प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को प्रेषित किया जाएगा। 

डीएम ने कहा कि कासगंज महायोजना में प्राप्त आपत्तियों का नए और पुराने मानचित्र से भलीभांति मिलान कर चैक कर लें। इसमें कोई भी कार्य विवादित न रहे। बैठक में उपस्थित टाउन प्लानर आगरा अशोक कुमार ने बताया कि भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत विनियमित क्षेत्र कासगंज की जीआईएस आधारित कासगंज महायोजना-2031 प्रारूप पर प्राप्त आपत्ति व सुझाव की सुनवाई एवं निस्तारण कार्यवाही  के उपरांत अंतिम रूप देते हुये शासन के अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जाना है। 

कासगंज नगर के विकास के लिए महायोजना तैयार करने के लिए वर्ष 2020 से प्रक्रिया चल रही है। प्राप्त 903 आपत्तियों का निस्तारण कर महायोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वर्तमान में मानक पूर्ण न होने पर कासगंज को विकास प्राधिकरण नहीं बनाया जा सकता। कासगंज के साथ ही सोरों को भी विकसित करने के लिये सोरों में भी विनियमित क्षेत्र बनाया जा सकता है। 

जिससे सोरों के धार्मिक स्थलों का भी समुचित विकास किया जा सकेगा। जिसका प्रस्ताव तैयार कर डीएम के माध्यम से शासन को स्वीकृत के लिए भेजा जाएगा। कासगंज विनियमित क्षेत्र में जनपद न्यायालय तथा सोरों विनियमित क्षेत्र में कलक्ट्रेट परिसर शामिल रहेगा। सीडीओ सचिन, एसडीएम सदर संजीव कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kasganj News: पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आप कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन