Lucknow: कर्मचारियों के भविष्य निधि से खिलवाड़ करने वालो पर गिरेगी गाज 

Lucknow: कर्मचारियों के भविष्य निधि से खिलवाड़ करने वालो पर गिरेगी गाज 

लखनऊ, अमृत विचारः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने राजधानी के कई संस्थानों पर शिकंजा कसा है। आधा दर्जन से अधिक संस्थानों को नोटिस दिया जा चुका है। अगर तय तारीख तक संस्थान कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में बकाया भुगतान नहीं करते है तो इन संस्थानों की कुर्की होगी।

ईपीएफओ ने कई बार इन संस्थानों को नोटिस भेजा लेकिन इसको उपरांत भी संस्थानों की तरफ से पक्ष रखने के लिए कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। इन संस्थानों के विरुद्ध ईपीएफओ एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम के अन्तर्गत देयों के निर्धारण के लिए जांच वर्षों से लंबित है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय मारूति नंदन त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को जो इन संस्थानों में कार्यरत था, उनको सलाह दी जाती है कि वह समयावधि के दौरान अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उनके पास उपलब्ध समस्त दस्तावेज साक्ष्य के साथ कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय पर उपस्थित हो सकते है ताकि उन्हें भविष्य निधि का लाभ प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

वह संस्थान जिनका देय वर्षो से बकाया है-

1-मेसर्स एलएस श्रीवास्तव बर्लिंगटन कंपाउंड
2- मेसर्स एसआर इंजीनियरिंग विराम खंड गोमती नगर
3-मेसर्स प्रभात कंस्ट्रक्शन नंदी विहार कालोनी चिनहट
4- मेसर्स शक्ति कंस्ट्रक्शन विराम खंड गोमती नगर
5-मेसर्स निहाल इलेक्ट्रिक वर्क्स अलीगंज

यह भी पढ़ेः लखनऊ: भारतीय मजदूर संघ का महासंपर्क अभियान शुरू, लोगों को जोड़ने के लिए लॉन्च किया वेबसाइट और ऐप