Kasganj News: पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आप कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Kasganj News: पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आप कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कासगंज, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की। वहीं चार सूत्रीय मांग पत्र डीएम को देकर राज्यपाल से मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई। 

जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले से ही युवा बेरोजगार है। उद्योग व्यापार चौपट पड़े हैं। बेरोजागारी की मार झेल रहे युवाओं ने पुलिस भर्ती से आस लगाई थी, लेकिन सरकार की ढुलमुल नीति और भ्रष्टाचार के चलते परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया और बेरोजगार की उम्मीद पर पानी फिर गया। ऐसा उत्तर प्रदेश में पहली बार नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा कि पेपर लीक की जांच हाईकोर्ट की देख-रेख में होनी चाहिए। इस मामले में सभी दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही सरकार को यह तय करना चाहिए कि भविष्य में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक न हो सके। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग का ज्ञापन डीएम सुधा वर्मा को दिया। डीएम ने आश्वस्त किया कि उनका मांग पत्र राज्यपाल तक पहुंचा दिया जाएगा। देवेंद्र सिंह, संतोष राजपूत, दानवीर गौतम, यूनिस कुमार, पवनेश कुमार, शर्मिला, विकास शाक्य, मनवीर गौतम, राखी राजपूत, ओमवीर सिंह, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Kasganj News: कंपोजिट स्कूल में नहीं किया जा रहा मिड-डे मील का वितरण, अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन