Kasganj News: कंपोजिट स्कूल में नहीं किया जा रहा मिड-डे मील का वितरण, अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
कासगंज, अमृत विचार। कासगंज विकास खंड के गांव तिलसई कला के कंपोजिट विद्यालय में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर विद्यालय की प्रधानध्यापक के विरुद्ध आक्रोश जातते हुए डीएम से शिकायत की है। ज्ञापन देकर मध्यान्ह भोजन का व्यवस्थित रूप से वितरण कराए जाने की मांग की है।
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे गांव तिलसई कला के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य शशिकांता विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं कराती है। प्रधान ने स्वयं विद्यालय जाकर इसकी जांच की है। बार बार कहने के बावजूद भी प्रधानाचार्य हठधर्मी बनी हुई है। यदि कभी भोजन दिया भी जाता है तो उसकी गुणवत्ता निम्न स्तर की होती है। प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के साथ न इंसाफी की जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रधानध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए बच्चों को मानक के अनिरूप मध्यान्ह भोजन दिलाए जाने की मांग डीएम से की है। मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। निरंजन लाल, नरेंद्र पाल सिंह, चोखेलाल, रामस्नेही, उपेंद्र कुमार, विनोद, रवेंद्र सिंह, महेश चंद्र, सतवीर प्रमुख हैं।
ये भी पढे़ं- कासगंज: डांस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को दिए चेक और स्मृति चिन्ह