VIDEO : फिल्म 'बोले चूड़ियां बोले कंगना' का ट्रेलर रिलीज, बेहद मजेदार है Movie

VIDEO : फिल्म 'बोले चूड़ियां बोले कंगना' का ट्रेलर रिलीज, बेहद मजेदार है Movie

मुंबई। अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत, अभिनेत्री पायस पंडित और डिंपल सिंह की भोजपुरी फिल्म बोले चूड़ियां बोले कंगना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कमला फिल्म्स क्रिएशन्स, डिजिटेक प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बोले चूड़ियां बोले कंगना का ट्रेलर ईगल होम एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म को लेकर प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक के सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में उनका किरदार एक स्वच्छंद भ्रमण करने वाले लड़के की है।

 

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक गुंजा नाम की लड़की गांव में रहती हैं, जहां उसके माँ बाप की बचपन में मृत्यु हो जाती हैं और वो अपने काका काकी के घर पर रहती हैं, जहाँ उसकी काकी उससे घर का हर काम कराती हैं और उसे ताना मारती हैं, वही काका काकी की बेटी नीलम शहर से गांव आती हैं। गुंजा (पायस पंडित) और नीलम (डिंपल सिंह) दोनों बोहत अच्छे से बात करते हैं और रहते हैं पर ये सब चीजे काकी को अच्छी नहीं लगती है। इसके बाद फिल्म में जो कुछ घटता है, वह बेहद मजेदार है।

फिल्म बोले चूड़ियां बोले कंगना के निर्माता गौतम कुमार, मनु भाई शाह और लोकेश मिश्रा हैं, जबकि निर्देशक मनोज ओझा हैं। गीतकार प्रकाश बारूद हैं। संगीतकार सर्विन्द मल्हार हैं। छायांकन फ़िरोज़ खान का है। संकलन गोविन्द दुबे और कोरियोग्राफी कानु मुखर्जी का है। कहानी सभा वर्मा ने लिखी है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, डिंपल सिंह, जे नीलम, सोनिया मिश्रा, जय प्रकाश, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, प्रिया, अंकुश कहार, आरती निगम, प्राची सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें : Crew Teaser : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...एयर होस्टेस की नौकरी से दुखी करीना-तब्बू-कृति, देखें फिल्म 'क्रू' का टीजर

 

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट