गोंडा: अधिवक्ताओं के विरोध पर हटाए गए मनकापुर के एसडीएम व तहसीलदार, जानें पूरा मामला

एसडीएम के खिलाफ 15 दिनों से क्रमिक अनशन पर थे अधिवक्ता, आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई

गोंडा: अधिवक्ताओं के विरोध पर हटाए गए मनकापुर के एसडीएम व तहसीलदार, जानें पूरा मामला

मनकापुर/गोण्डा, अमृत विचार। अधिवक्ताओं के विरोध के चलते शुक्रवार को मनकापुर के एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना व तहसीलदार अखिलेश कुमार को शुक्रवार को हटा दिया गया। दोनों अफसरों को हटाए जाने की मांग को लेकर मनकापुर के अधिवक्ता पिछले 15 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे थे।

अधिवक्ताओं के हड़ताल को देखते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने दोनों अफसरों को हटाने का निर्देश जारी किया था। आयुक्त के आदेश के बाद शुक्रवार को दोनों को हटा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद अधिवक्ताओं की हड़ताल भी खत्म हो गई है। मनकापुर एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना की कार्यशैली के खिलाफ अधिवक्ता 15 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे थे और उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे।

समिति के अध्यक्ष श्यामलाल शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, बार काउंसिल के सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष जय नरायन पान्डेय, आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र व डीएम नेहा शर्मा से मिला था और एसडीएम को तहसील से हटाने की मांग की थी। 

अधिवक्ताओं की मांग पर आयुक्त ने जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया था‌। इस निर्देश के बाद शुक्रवार को एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना व तहसीलदार अखिलेश कुमार को हटा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद अधिवक्ताओं ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है और फैसले पर प्रसन्नता जताई है‌। 

यशवंत राव बने मनकापुर एसडीएम

एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना को हटाए जाने के बाद एसडीएम न्यायिक रहे यशवंत राव को मनकापुर का नया बनाया गया है। जबकि राजीव मोहन सक्सेना को एसडीएम सदर प्रथम बनाया गया है। वहीं तहसीलदार अखिलेश कुमार को सदर तहसील भेजा गया है जबकि सदर तहसीलदार को मनकापुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें;-गोंडा: बैंक कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित, बैरंग लौटे खाताधारक

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया