Kanpur: मंधना से आटा तक अप्रैल से शुरू होगा रिंग रोड निर्माण; पीएमओ भेजी गई रोड की प्रगति रिपोर्ट
बैराज से बिठूर के बीच गंगा पर बनेगा 3 किमी लंबा पुल
कानपुर, अमृत विचार। 93 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड के मंधना- आटा पैकेज का निर्माण अप्रैल में शुरू हो जाएगा। माह के अंत तक कंपनी का चयन किया जाएगा। इसके बाद अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होगी। जो भी कंपनी चयनित होगी उसे अप्रैल में समतलीकरण का काम शुरू करना होगा। इस पैकेज में गंगा पर बिठूर से बैराज के बीच 3.4 किमी लंबा छह लेन का पुल बनेगा, जबकि इसका स्ट्रक्चर आठ लेन का होगा ताकि भविष्य में विस्तार की गुंजाइश बनी रहे। रिंग रोड से ट्रांसगंगा सिटी को जोड़ने के लिए एक सड़क भी छह लेन की बनाने की योजना है। प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट पीएमओ भेजी गई है। उम्मीद है कि पीएम मोदी ही इसका शिलान्यास करेंगे।
रिंग रोड के बन जाने से आवागमन आसान हो जाएगा। शहर में जाम की समस्या खत्म होगी। यही वजह है कि काम समय से पूरा हो इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रोजेक्ट की हर सप्ताह रिपोर्ट ली जा रही है। बैराज से सचेंडी के बीच तो बकायदा पुलिया का निर्माण भी शुरू हो गया है। मिट्टी पुराई का काम चल रहा है। सचेंडी से रमईपुर होते हुए नर्वल के जरकला तक भी मिट्टी पुराई का काम शुरू हो गया है। जल्द ही वहां भी पुल, पुलिया आदि का निर्माण शुरू हो जाएगा।
कोशिश है कि जरलका से आटा तक का काम मार्च में शुरू हो जाए और आटा से मंधना तक का काम अप्रैल अंत तक शुरू हो जाए ताकि दो साल में प्रोजेक्ट पूरा करने का जो लक्ष्य है वह पूरा हो जाए। इस परियोजना का शिलान्यास समारोह दो बार टल चुका है। अब उम्मीद है कि जब प्रधानमंत्री मोदी शहर आएंगे तो उसी समय उनके हाथों ही इसका शिलान्यास कराया जाएगा।
चुनाव आचार संहिता लगने से पहले उनका कार्यक्रम शहर में कराए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही वे अनवरगंज- आईआईटी एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का शिलान्यास भी कर सकते हैं। यही वजह है कि रिंग रोड की प्रगति रिपोर्ट पीएमओ को अधिकारियों की तरफ से भेजी गई है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: शहर में एलिवेटेड रोड के स्वरूप को लेकर होगी बैठक; अगस्त तक बनेगी डीपीआर