Lakhimpur Kheri News: ओवरटेक करते समय खाई में पलटी कार, पिता की मौत...पुत्र घायल

मोहम्मदी से मुंडन संस्कार में शामिल होकर वापस आ रहे थे पिता-पुत्र

Lakhimpur Kheri News: ओवरटेक करते समय खाई में पलटी कार, पिता की मौत...पुत्र घायल

निघासन (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। मोहम्मदी से मुंडन संस्कार में शामिल होकर वापस आ रही एक कार निघासन-ढखेरवा मार्ग पर बुधवार की रात किसी बड़े वाहन को ओवरटेक करते समय खाई में जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दरअसल, हादसा बुधवार की रात करीब 11 बजे हुआ। कसबा निघासन के वार्ड गांधी नगर निवासी जगमोहन (60) की मोहम्मदी में स्थित रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। जिसमें वह अपने पुत्र सतीश के साथ शामिल होने गए थे। बुधवार की देर रात वापस आते समय उनकी कार निघासन-ढखेरवा मार्ग पर गांव खरवहिया के पास किसी बड़े वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में कार के नीचे दबने से जगमोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल को लाकर एक घर पर लिटा दिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस पर मौके पर थाना पढुआ की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजते हुए घर वालों को हादसे की खबर दी। मौत की खबर सुनकर परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: डेढ़ साल की बच्ची की नाली में गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया