लखीमपुर खीरी: तीन घरों से 2.62 लाख की नगदी, सात लाख के जेवर चोरी

एक ही रात हुई वारदातों से क्षेत्र में फैली सनसनी 

लखीमपुर खीरी: तीन घरों से 2.62 लाख की नगदी, सात लाख के जेवर चोरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पढुआ के गांव नैनापुर के मजरा जोधापुरवा के तीन घरों पर शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर तीनों जगहों से 2 लाख 62 हजार 200 रुपये की नगदी और करीब सात लाख के जेवर चोरी कर ले गए। एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

नैनापुर के मजरा जोधापुरवा वीर बाबा चौराहे पर सरिया सीमेंट के व्यवसाई दुर्गेश मौर्य के घर चोर कमरे की खिडकी की जाली तोड़कर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया और लाकर में रखें ढाई लाख रुपए नगद व करीब 6 लाख रुपये के जेवर, जेवर दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। दूसरे कमरे से जेवर व दस हजार की नगदी चुरा ली। चोरों ने पड़ोस के ही राकेश कुमार के घर पर धावा बोला और कमरे का ताला तोड़कर बक्से से जेवर व पांच हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए।

राम दुलारे के घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सात हजार रुपये नगद और करीब बहत्तर हजार के जेवर चोरी कर भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब घर वाले सोकर उठे। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें