लखीमपुर खीरी: तीन घरों से 2.62 लाख की नगदी, सात लाख के जेवर चोरी

एक ही रात हुई वारदातों से क्षेत्र में फैली सनसनी 

लखीमपुर खीरी: तीन घरों से 2.62 लाख की नगदी, सात लाख के जेवर चोरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पढुआ के गांव नैनापुर के मजरा जोधापुरवा के तीन घरों पर शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर तीनों जगहों से 2 लाख 62 हजार 200 रुपये की नगदी और करीब सात लाख के जेवर चोरी कर ले गए। एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

नैनापुर के मजरा जोधापुरवा वीर बाबा चौराहे पर सरिया सीमेंट के व्यवसाई दुर्गेश मौर्य के घर चोर कमरे की खिडकी की जाली तोड़कर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया और लाकर में रखें ढाई लाख रुपए नगद व करीब 6 लाख रुपये के जेवर, जेवर दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। दूसरे कमरे से जेवर व दस हजार की नगदी चुरा ली। चोरों ने पड़ोस के ही राकेश कुमार के घर पर धावा बोला और कमरे का ताला तोड़कर बक्से से जेवर व पांच हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए।

राम दुलारे के घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सात हजार रुपये नगद और करीब बहत्तर हजार के जेवर चोरी कर भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब घर वाले सोकर उठे। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स