परीक्षा पेपर लीक मामला: छात्रों ने कहा, डबल इंजन की सरकार ने नौजवानों की कमर तोड़ दी, DM को दिया ज्ञापन

परीक्षा पेपर लीक मामला: छात्रों ने कहा, डबल इंजन की सरकार ने नौजवानों की कमर तोड़ दी, DM को दिया ज्ञापन

प्रयागराज, अमृत विचार। समीक्षा अधिकारी ,सहायक समीक्षा अधिकारी पुलिस परीक्षा पेपर लीक को लेकर छात्र आंदोलित हैं। लोक सेवा आयोग के सामने बैठकर धरना देने वाले छात्रों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने डीएम को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से पुनः परीक्षा कराये जाने की मांग की है। 

बीते रविवार को लोकसेवा द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी व पुलिस परीक्षा पेपर लीक होने के बाद पुनः परीक्षा कराये जाने को लेकर लगातार छात्रों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने पेपर लीक के विरोध में परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। छात्रों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश गुप्ता ने कहा बीजेपी सरकार पूर्ण रूप से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उत्तर प्रदेश में  समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती हुए पेपर तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं करती है तो आने वाले समय में हम लोग सड़कों पर व्यापक आंदोलन करने के बाध्य होंगे।

वही पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा ने कहा डबल इंजन की सरकार नौजवानों की कमर तोड़ दी है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है, ना तो नौजवानों को नौकरी देने में सक्षम है। ना ही कोई अर्थव्यवस्था बना रही है।  बीजेपी सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर आमादा है। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह "सम्राट" छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सैफ, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सरोज, छात्र नेता आशुतोष मौर्या, हरेंद्र यादव, नवनीत कुमार, अजय राज त्रिपाठी, विकास यादव, आकाश, प्रियांशु, त्रयंबक नाथ, सूरज सरोज, मान सिंह पटेल, आयुष गुप्ता, शिवबली अभिषेक समेत सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -CM योगी ने FRP में वृद्धि पर PM मोदी का जताया आभार, लिखा-किसानों की आय दोगुना करने के लिए डबल इंजन सरकार संकल्पित