Ayodhya News : कटान रोकने में जुटा सिंचाई विभाग, प्रभावित पलायन की तैयारी में

Ayodhya, Amrit Vichar : पूराबाजार बाजार क्षेत्र के मदराही में अभी भी कटान जारी है। गांव और सरयू नदी की धारा के बीच का फासला और कम हुआ है। जिसके कारण गांव के लोग सहम कर सामान समेटने लगे हैं। गंभीर बात यह है कि तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मी गांव नहीं पहुंचा। हालांकि सिंचाई विभाग द्वारा गांव को कटान से बचाने के लिए कार्य शुरू किया गया है।
मांझा क्षेत्र रामपुर पुआरी माझा के मजरे मदराही में पिछले 8 दिनों से सरयू नदी की धारा गांव की तरफ मुड़ने से तेजी के साथ कटान जारी है। कटान में अब तक सैकड़ों बीघा खड़ी फसल नदी में समा चुकी हैं और खेती योग जमीन भी कटान से नदी के धार में तब्दील हो गई। ग्रामीणों द्वारा लगातार तहसील प्रशासन को सूचना दिया जा रहा है। परंतु अभी तक किसी ने गांव में जाना उचित नहीं समझा।
हालत यह है कि 80 घरों वाला मदराही गांव कभी भी कटान की चपेट में आकर नदी में समा सकता है और उसका नाम और निशान मिट जाएगा। नदी की धारा गांव के करीब पहुंच गई है। रामपुर पुआरी माझा के प्रधान रमेश निषाद ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा नदी की धारा से बचाने के लिए कार्य प्रारंभ किया है। लेकिन तहसील प्रशासन अभी भी गांव में नहीं दिखाई पड़ा। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव को बचाने के लिए विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अब नदी की धारा को गांव की तरफ बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर संभव प्रयास है कि मंगलवार रात तक कटान रोक दी जाए। इस संबंध में तहसीलदार विनोद का कहना है कि लेखपाल और अन्य राजस्व कर्मी नजर रखे हुए हैं।