बाराबंकी: सीबीएसई बोर्ड की हिंदी की परीक्षा में छात्रों की रही शत प्रतिशत उपस्थिति, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

बाराबंकी: सीबीएसई बोर्ड की हिंदी की परीक्षा में छात्रों की रही शत प्रतिशत उपस्थिति, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

बाराबंकी। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा के साथ बुधवार को शतप्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा को लेकर बनाए गए सभी पांच परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम थे।

जिले में सीबीएसई बोर्ड के 24 कॉलेज है। इसमें पंजीकृत हाईस्कूल के 1488 और इंटरमीडिएट के 1118 छात्र-छात्राओं की परीक्षा को लेकर पांच कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें केंद्रीय विद्यालय,  सेंट एंथोनी कॉलेज, बाबा गुरूकुल एकेडमी, सेंट्रेल एकेडमी और ग्राम्यांचल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बुधवार को हाईस्कूल के हिंदी विषय के रूप में बडी परीक्षा परीक्षा हुई। इसमें सभी पांच केंद्र पर पंजीकृत 1488 छात्र-छात्राओं ने सुबह की पाली में परीक्षा दी। गुरूवार को सभी केंद्रों पर इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।  

जिले के नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य बाबा गुरूकुल एकेडमी के प्रधानाचार्य आर पी सिंह ने बताया कि बुधवार को हाईस्कूल विषय के हिंदी की परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति रही। इसमें परीक्षा में पांचों केंद्र पर 1488 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: बहराइच: भैरव दास कुट्टी मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, तख्त पर ही रस्सी से बंधा मिला हाथ, चेहरे पर दिखे गंभीर चोट के निशान