अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दिव्य और भव्य बन रहे राम मंदिर निर्माण में आय-व्यय पर व्यापक चर्चा के लिये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक मणिरामदास छावनी में कल बुलाई गयी है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं समन्वयक शरद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में दिव्य और भव्य बन रहे राम मंदिर निर्माण में आय और व्यय पर व्यापक चर्चा करने के लिये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक मणिराम दास छावनी में कल अर्थात 16 मार्च को बुलायी गयी है।

उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास जी करेंगे। इस बैठक में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी, सदस्य शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरू माधवाचार्य विश्व प्रसन्नाचार्य, डॉ. अनिल मिश्रा, राजा अयोध्या विमलेन्द्र मोहन मिश्र, केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि व जिलाधिकारी अयोध्या सहित अन्य सदस्य के सम्मिलित होने की संभावना है।

 शर्मा ने बताया कि बैठक को अंतिम रूप देने में ट्रस्ट के महासचिव जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ट्रस्ट की बैठक नवम्बर माह में हुई थी, जिसमें मंदिर निर्माण से प्राप्त दान व व्यय पर व्यापक चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि इस बार की बैठक में मंदिर के द्वितीय/तृतीय तल की अद्यतन स्थिति के साथ ही, परकोटा के अन्तर्गत निर्मित हो रहे अन्य देवमंदिरों के निर्माण ट्रस्ट द्वारा दर्शनार्थियों को प्राप्त होने वाली जनसुविधाओं सहित दान व व्यय पर मंथन होगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर ट्रस्ट काफी जागरूक है। दिव्य और भव्य बन रहे राम मंदिर निर्माण में हो रहे ट्रस्ट की समय-समय पर बैठक सुनिश्चित होती है।

यह भी पढ़ें:-फिर शर्मसार हुआ अदब का शहर लखनऊ, 7 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म, KGMU में भर्ती

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे