हलाला के बाद बेगम वापिस कर दी जाती हैं, खतना वाले हाजी लल्लू के कार्ड ने कानपुर में मचाया धमाल, पढ़िए क्या राज...

कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया

हलाला के बाद बेगम वापिस कर दी जाती हैं, खतना वाले हाजी लल्लू के कार्ड ने कानपुर में मचाया धमाल, पढ़िए क्या राज...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे कार्ड में लिखा है कि हाजी लल्लू खतना, कानपुर के मशहूर खतना स्पेशलिट, इसके साथ ही मौलाना की तस्वीर और उससे मिलने के लिए पता छोटी बजरिया, बाबूपुरवा और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। विजिटिंग कार्ड में ये भी लिखा है कि हमारे यहां बेगम हलाला करने के बाद तुरंत वापस कर दी जाती है।

हालांकि ऐसे किसी भी वायरल विजिटिंग कार्ड की अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। उधर, विजिटिंग कार्ड के वायरल होने के बाद ही मौलाना ने पुलिस से लिखित शिकायत की। उन्होंने कहा कि विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है। वह कानपुर में केवल खतना कराने के लिए मशहूर है। उनको बदनाम करने के लिए ये सब किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- UP: कम उम्र में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम 'अजय ठाकुर'... फरार, पुलिस ने दो साथियों को दबोचा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर