कानपुर-शुक्लागंज फोरलेन पुल जल्द बनाया जाए: नया पुल बनने से खत्म होगी लाखों लोगों की समस्या

शहर की बंद पड़ी मिलों को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने की उठी मांग  

कानपुर-शुक्लागंज फोरलेन पुल जल्द बनाया जाए: नया पुल बनने से खत्म होगी लाखों लोगों की समस्या

कानपुर, अमृत विचार। मर्चेंट चेंबर ऑफ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मिलकर कानपुर-शुक्लागंज के बीच पुराने पुल के समानांतर नया फोरलेन पुल जल्द बनाए जाने की मांग रखी। उद्यमियों ने शहर की बंद पड़ी मिलों को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दोहराया।  

सांसद रमेश अवस्थी से उद्यमियों ने कहा कि कानपुर से लाखों लोगों का रोज आवागमन गंगा पार शुक्लागंज एवं आसपास के क्षेत्र में होता है। शुक्लागंज पुराना पुल निष्प्रयोज्य हो जाने से एकमात्र पुल पर रोज ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है| इसलिए कानपुर से शुक्लागंज-उन्नाव-लखनऊ के बीच सुगम संपर्क के लिए पुराने पुल के सामानांतर नया फोरलेन चौड़ा पुल गंगा नदी पर जल्द ही बनाया जाए। 

उद्यमियों ने एनटीसी की बंद पड़ी 7 मिलों के खाली बड़े भू भाग को सार्वजनिक पार्किंग के उपयोग में लेने की मांग रखते हुए कहा कि जब शासन से इन मिलों की संपत्ति पर कोई नीतिगत निर्णय लिया जाए तो खाली भू-भाग का 20 प्रतिशत मल्टीलेवल सार्वजनिक पार्किंग तथा 30 प्रतिशत अंश हरित क्षेत्र घोषित कर दिया जाए, ताकि पार्किंग और प्रदूषण की समस्या हल हो सके। प्रतिनिधि मंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के एडवाइजर श्याम मेहरोत्रा, चेयरमैन मनीष कटारिया, नरेंद्र डालमिया व मर्चेंट चेंबर के सचिव महेंद्र मोदी शामिल रहे।  

स्वदेशी मिल की खाली जगह पार्किंग के लिए दें 

उद्यमियों ने प्रायोगिक तौर पर स्वदेशी कॉटन मिल के निष्प्रयोज्य पड़े खाली भू-भाग पर  दक्षिण क्षेत्र की घनी आबादी को राहत देने के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाने का सुझाव देते हुए बताया कि इस संबंध में यातायात पुलिस एवं नगर निगम अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है|

घंटाघर से यशोदानगर तक एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग

शहर के व्यस्तम व्यावसायिक केंद्र घंटाघर से यशोदा नगर चौराहे तक एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण की मांग करते हुए उद्यमियों ने कहा कि इससे घंटाघर एवं आसपास के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रो की निर्बाध कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राज्यमार्ग एवं दक्षिण क्षेत्र से संभव हो सकेगी| 

ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से रतनलाल नगर तक रोड बने

उद्यमियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से रतनलाल नगर तक विलुप्त निचली गंगा नहर के निष्प्रयोज्य भाग पर फोरलेन चौड़ा मार्ग विकसित कराया जाए, ताकि व्यावसयिक और आवासीय क्षेत्रों का सुगम आवागमन संभव हो सके।

ये भी पढ़ें- शिकायतों के निस्तारण में फिर पिछड़ा कानपुर कमिश्नरेट; Kanpur जोन ने किया टॉप, 56 वें स्थान पर कमिश्नरेट