बरेली में कड़ी सुरक्षा, रात में सड़कों पर उतरे पुलिस अफसर, पिछले जुमे पर तौकीर रजा के अभियान से मचा था बवाल

देर रात एसएसपी ने प्रमुख स्थानों पर की पैदल गश्त

बरेली में कड़ी सुरक्षा, रात में सड़कों पर उतरे पुलिस अफसर, पिछले जुमे पर तौकीर रजा के अभियान से मचा था बवाल

बरेली, अमृत विचार :  पुलिस ने गुरुवार की रात पूरे शहर में खासी चौकसी बरती। बरेली शहर के ज्यादातर इलाकों में पुलिस टीम गश्त करती दिखी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने खुद गुरुवार देर रात नॉवल्टी चौराहा, रोडवेज, सिकलापुर चौराहा, साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज तिराहा, शहामतगंज, सैलानी, जगतपुर तिराहा आदि स्थानों पर पुलिस के साथ पैदल गश्त की।

बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। जन सामान्य और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाया गया। एसपी सिटी राहुल भाटी, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, तृतीय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक बारादरी आदि मौजूद रहे।

पिछले शुक्रवार को आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो अभियान की वजह से खासी अफरातफरी मच गई थी। श्यामगंज बाजार में पथराव की घटना भी सामने आई थी। इसे देखते हुए बरेली पुलिस इस शुक्रवार को पहले से ही अलर्ट है।

 जुमे की नमाज को देखते हुए सुबह से भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है और संवेदनशील जगहों पर चेकिंग की जा रही है।