बाराबंकी: तबादला निरस्त कराने को दौड़ रहे सफाईकर्मी

अर्जित अवकाश लेकर लगा रहे जुगाड़

बाराबंकी: तबादला निरस्त कराने को दौड़ रहे सफाईकर्मी

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला पंचायत राज अधिकारी के लिखित आदेश पर दूसरे ब्लॉक में किए गए तबादले को लेकर सफाईकर्मी एड़ी चोटी का जोर लगाकर तबादला निरस्त कराने के लिए जिला मुख्यालय पर दौड़ लगा रहे हैं। हालांकि डीपीआरओ ने किसी भी हाल में तबादला निरस्त न होने की बात कही है।

मामला सूरतगंज ब्लॉक का है। इस ब्लॉक में बाबूगिरी कर रहे सफाईकर्मी जगदीश प्रसाद और सुनील दीक्षित का तबादला डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने 29 जून 2024 को किया था। आदेश के चार दिन बाद दोनों को फतेहपुर ब्लॉक के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी के रुप में रिलीव कर दिया गया था। 

लेकिन रिलीव होने के बाद कुछ दिन बाद सूरतगंज ब्लॉक में सफाईकर्मी संघ के चुनाव में जगदीश प्रसाद चुनाव लड़कर ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए। जबकि वह इस ब्लॉक के कर्मचारी भी नहीं रह गए थे। इसके बाद इसी ब्लॉक में फिर बाबूगिरी करने में जुटे हैं।

 ब्लॉक के सूत्रों के अनुसार जगदीश प्रसाद व सुनील दीक्षित अपना तबादला निरस्त कराने के चक्कर में जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इन सफाईकमियों पर डीपीआरओ कार्यालय के कुछ कर्मचारियों का आर्शीवाद मिल रहा है। डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने बताया कि तबादला निरस्त करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। फिलहाल सफाईकर्मी जगदीश प्रसाद अर्जित अवकाश पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें