Kanpur: यूपी आइकॉनिक अवॉर्ड से सम्मानित हुए ‘हीरोज’, रेडियो अड्डा ने 'उत्तर प्रदेश आइकॉनिक अवॉर्ड सम्मान समारोह किया आयोजित

कानपुर में यूपी आइकॉनिक अवॉर्ड से सम्मानित हुए ‘हीरोज’

Kanpur: यूपी आइकॉनिक अवॉर्ड से सम्मानित हुए ‘हीरोज’, रेडियो अड्डा ने 'उत्तर प्रदेश आइकॉनिक अवॉर्ड सम्मान समारोह किया आयोजित

कानपुर, अमृत विचार। रेडियो अड्डा एवं अक्षर समूह की ओर से बुधवार को मोतीझील स्तिथ लाजपत भवन में 'उत्तर प्रदेश आइकॉनिक अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कानपुर सहित देश-प्रदेश में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

नके अलावा रेडियो एवं टीवी जगत की बड़ी हस्तिया एवं समाज के गण्यमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इस समारोह में अमृत विचार ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई।  

Lajpat Bhawan 1

आरजे दिलीप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने रेडियो अड्डा के बैनर तले अबतक मुंबई, दिल्ली, बिहार, राजस्थान सहित तमाम जगह पर इस तरह के कार्यक्रमों का आजोयन किया है। आरजे दिलीप सिंह ने कहा कि उनकी कई मूवी पाइप लाइन में हैं, कई टीवी सीरीयल में मुख्य किरदार के रूप में भी काम किया है।

वहीं अक्षर समूह के संस्थापक विशाल शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके और प्रदेश के लोग उन्हें पहचान दिलाई  जा सके। 

इनको मिला अवार्ड

वॉयस ओवर आर्टिस्ट का अवार्ड ओमी जोशी, ग्राहक सेवा और नेतृत्व में उत्कृष्टता का अवार्ड डॉ. धीरेंद्र जैन, ममता दीक्षित को प्रसारक और संस्थापक सकोया फान्डेशन, आरजे सुगंधा को सर्वश्रेष्ठ आरजे, महेंद्र कुमार चौधरी को सामाजिक कार्यकर्ता, मुनीब हसन खान को सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इसके साथ ही पूर्णिमा राजपूत को सर्वश्रेष्ठ मॉडल और अभिनेता, रति त्रिपाठी को रियल लाइफ फाइटर, आरजे जय शेखर को वॉयस कोच और वरिष्ठ प्रसारक, के राशि भदेलिया कुमार को सर्वश्रेष्ठ संकाय पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें- Exclusive News: हैदराबाद से आई टीम ने एलिवेटेड रोड की बाधाएं देखी… इतने करोड़ का बजट हुआ आवंटित

ताजा समाचार