कासगंज: तांगा पर मिट्टी लेने गए युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप
अमांपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की शाम घर से तांगा लेकर पीला मिट्टी लेने गया 40 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गांव सुजराई महावीर पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उसका 40 वर्षीय भाई संतोष शुक्रवार की शाम 5 बजे तांगा लेकर पीला मिट्टी लेने के लिए खेत पर गया था। तांगा और खच्चर तो घर पर आ गया, लेकिन संतोष नहीं लौटा। उसकी आस-पास क्षेत्र में तलाश की गई, लेकिन कोई अतापता नहीं चला। सुबह उसका शव सड़क के किनारे पड़ा मिला है। उसके पैर और पीठ पर चोट के निशान है। जिससे आशंका है कि उसके भाई की किसी ने मारपीट कर हत्या कर दी। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अमांपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। अमांपुर थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड पर कोर्ट के फैसले को हिंदू संगठनों ने बताया ऐतिहासिक