कासगंज: चार सौ साल पुराने चिलकिया बाबा मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग
सोरों, अमृत विचार। तीर्थ नगरी के होडलपुर स्थित चार सौ वर्ष पुराने चिलकियां मंदिर पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में होडलपुर गांव के व्यक्ति ने सीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर मंदिर पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर पर लोगों की आस्था जुडी हुई है। तमाम लोग दर्शन पूजन करने के लिए आते है। इस मंदिर को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए।
ग्राम होडलपुर निवासी प्रेमशंकर पुत्र डालचंद ने प्राचीन चिलकिया मंदिर पर कब्जे की शिकायत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराते हुए बताया कि दबंगों ने कब्जा कर लिया है। चिलकिया बाबा नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर भगवान नरसिंह का था, जो लगभग 400 साल पुराना है। इस मंदिर पर दबंगों ने अवैधानिक रूप से कब्जा कर मंदिर को नष्ट कर दिया है। प्रतिमा भी निकालकर फेंक दी है। वर्तमान में इस मंदिर में चाट पकौड़ी की दुकान खुली हुई है। प्रेमशंकर ने प्रशासन से इस मंदिर को कब्जामुक्त कराकर प्राचीन मंदिर के संरक्षण की मांग की है। तीर्थ पुरोहित प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भारत किशोर दुबे ने बताया कि यह प्राचीन चिलकिया मंदिर नरसिंह जी का मंदिर है। तीर्थ नगरी की धरोहर है। इसी जगह चैतन्य महाप्रभु ने चुल्लू से पानी पिया था, तभी से इस मंदिर को बंगाली भाषा में चिलकिया मंदिर कहा जाने लगा है। यह मंदिर गौडीय संप्रदाय के अधीन आता है। ब्राह्मण कल्याण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पांडे ने ने कहा की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तीर्थ क्षेत्र धाम सोरोंजी के ग्राम होडलपुर नरसिंह भगवान चिलकिया बाबा मंदिर कब्जे से मुक्त कराना चाहिए। इसकी मांग ब्राह्मण कल्याण सभा ने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: तांगा पर मिट्टी लेने गए युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप