लखीमपुर खीरी: बस से गिरकर छात्रा घायल, परिचालक पर धक्का देने का आरोप

छात्रा की हालत गंभीर, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी: बस से गिरकर छात्रा घायल, परिचालक पर धक्का देने का आरोप

भानपुर, अमृत विचार। स्कूल से छुट्टी होने पर प्राइवेट बस से घर आ रही एक छात्रा बस से नीचे उतरते समय गिर गई, जिससे वह घायल हो गई। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने छात्रा को सीएचसी बिजुआ में भर्ती कराया है। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। परिवार वालों ने बस के परिचालक पर छात्रा को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

गांव बस्तौली निवासी मोहिनी देवी (15) बिजुआ स्थित जानकी देवी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे अवकाश होने के बाद वह प्राइवेट बस पर सवार होकर अपने घर आ रही थी। बस्तोंली बस अड्डे पर छात्रा बस से नीचे उतरने लगी। तभी वह गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी बिजुआ में भर्ती कराया है। परिवार वालों ने बताया कि छात्रा के साथ आए अन्य छात्रों ने बताया कि परिचालक ने छात्रा को धक्का दिया, जिससे वह नीचे गिर गई। आरोपी परिचालक धक्का देने की बात से इन्कार किया है। परिजनों ने बस परिचालक के खिलाफ भीरा पुलिस को एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चार सड़क हादसों में गई दो युवकों की जान, दो घायल