Kanpur में महिला से मारपीट: रिश्तेदारों ने तेलंगाना से बुलाया, फिर घर में बंद कर पीटा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला

Kanpur में महिला से मारपीट: रिश्तेदारों ने तेलंगाना से बुलाया, फिर घर में बंद कर पीटा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। तेलंगाना से अपने रिश्तेदारों के बुलावे पर कानपुर आई महिला को दबंग दंपती ने घर में बंद कर पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दंपती ने उसे जान से मारने का प्रयास किया। जान बचाकर भागी महिला ने आरोपित दंपती के खिलाफ पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मूल रूप से तेलंगाना के खमबम राजू टांडा कुसमंची मंडल निवासी श्रीदेवी के मुताबिक पनकी शताब्दी नगर के हिमालय भवन में रहने वाले उनके रिश्तेदार बनोथ रामा राव व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी के बुलावे पर शुक्रवार देर रात वह उनके घर पहुंची। 

जहां पुराने विवाद का हवाला देकर दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित दंपती के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में ई-टेप आरएस विधि से प्रदेश का पहला हार्निया का ऑपरेशन: 35 वर्षों से महिला थी परेशान, डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर दिलाई राहत