लखीमपुर खीरी: चार सड़क हादसों में गई दो युवकों की जान, दो घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली समेत जिले में अलग-अलग स्थानों पर चार सड़क हादसे हुए। गोला और सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। मझगई थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों को रौंद दिया, हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई। भानपुर चौराहा के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल हुआ है।
कार की टक्कर से राहगीर की मौत
सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर के तहत अमृतागंज मार्ग पर शुक्रवार की रात गांव ककरहा के पास कार ने पैदल जा रहे गांव धोबहा निवासी झब्बू (38) को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ देर तक कार का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन बाइकों को रौंदा, कोई हताहत नहीं
हादसा शनिवार की सुबह करीब आठ बजे हुआ। निघासन की तरफ से जैविक खाद भरकर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बम्हनपुर चौराहा पर महाजन होटल के पास अनियंत्रित हो गई और होटल के सामने खड़ी तीन बाइकों को रौंद दिया। बताते हैं कि अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो के चालक ने तेज ब्रेक लगा दी। इससे पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक के अचानक स्टेयरिंग मोड़ने से हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। एसओ दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने क्षतिग्रस्त बाइकों को सही करवा दिया है। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है।
दो बाइक आपस में भिड़ंत, एक घायल
भानपुर। भीरा थाना क्षेत्र के तहत भानपुर चौराहा पर दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया। बताते हैं कि धीरेश कुमार दाउदपुर से किसी काम से भानपुर चौराहे पर गए थे। भानपुर अंदर जाने वाला मार्ग पर मुड़ते ही उनकी बाइक सामने से आ रहे गांव आशा टांडा निवासी पवन कुमार की बाइक से भिड़ गई। हादसे में पवन पवन कुमार घायल हो गए।
तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक के साथ खड़े दो युवकों को कुचला
हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशननगर निवासी अतीक अहमद (32) पुत्र अजीज अहमद गांव के ही अपने साथी हसमत अली (25) पुत्र मासूम अली के साथ सुबह आठ बजे एक ही बाइक पर राजगीरी का काम करने कोटवारा जा रहे थे। बताया जाता है कि मोहम्मदी रोड पटेल चौराहे पर खड़े होकर मोहम्मदी से आ रहे अपने साले का इंतजार कर रहे थे तभी लखीमपुर रोड से शाहजहांपुर की तरफ तेज रफ्तार कंटेनर ने डिवाइडर पर कंटेनर चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया, जिससे अतीक अहमद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, उसकी बाइक कंटेनर के अगले हिस्से में फंस गई। अतीक का साथी हसमत गंभीर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कंटेनर की गति इतनी तेज थी कि वह युवकों की बाइक को कुचल कर डिवाइडर को तोड़ते हुए रोड के किनारे बिजली के खंभे और पेड़ से जा टकराया। चालक घने कोहरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अतीक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर घायल हसमत को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार में हालत गंभीर भांपकर डॉक्टरों से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि जिला अस्पताल में हुए चेकअप और उपचार से उसकी हालत संतोषजनक होने पर शाम को उसे वापस घर भेज दिया गया। परिवार वाले बताते हैं कि अतीक ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट भरता था। कुछ दिनों से उसने ई रिक्शा चलाना छोड़ दिया था और अपने साले के साथ रहकर राजगीरी का काम कर रहा था। शनिवार की सुबह यह हादसा हो गया। अतीक की मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: स्कूल की छात्रा एक दिन के लिए बनी नगर पंचायत अध्यक्ष