कानपुर में कोचिंग से निकलते छात्र को बेरहमी से पीटा, पिता को थाने से भगाया: मारपीट का VIDEO वायरल
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में कोचिंग से निकलते समय दबंगों ने एक छात्र को घेरकर बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्र को घसीट-घसीट कर मारने में अफरातफरी मच गई।
इस दौरान इलाके के लोगों की सूचना पर पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। पीड़ित छात्र का आरोप है, कि उसके पिता थाने पहुंचे तो थानेदार ने मामूली मारपीट की बात कहकर चलता कर दिया। लेकिन वायरल वीडियो के बाद एसीपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
शिवनगर निवासी नवल किशोर वर्मा ने एसीपी को बताया कि उनका नाबालिग पुत्र हाईस्कूल का छात्र है। शुक्रवार देर शाम वह सूर्य नारायण स्कूल मसवानपुर के पास कोचिंग पढ़ने गया था। इस दौरान किसी साथी छात्र से कहासुनी के बाद कोचिंग से निकलते ही उसे दबंगों ने उसे घेर लिया। उनके बेटे को घेरकर बेरहमी से लात-घूंसों से पिटाई की। इलाके के लोगों ने बचाने और मारपीट का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो दबंग उनसे भी भिड़ गए।
क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो दबंग मौके से भाग निकले। पीड़ित परिवार मामले की शिकायत करने रावतपुर थाने पहुंचा। आरोप है, कि थाना प्रभारी केके मिश्रा ने मामूली मारपीट की बात कहते हुए परिजनों को ही फटकार लगाने के बाद भगा दिया। कहा कि अपने लड़के को संभालो उसने कुछ किया होगा तभी उसे पीटा गया है। इससे आहत पीड़ित परिवार थाने से वापस चला गया। देर रात मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित परिवार ने वीडियो दिखाते हुए एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय से थानेदार की शिकायत की। इसके बाद एसीपी की फटकार के बाद रावतपुर थाना प्रभारी ने छात्र के पिता नवल किशोर वर्मा की तहरीर पर अन्ना का भाई और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी है।