जीवन साथी डॉट कॉम पर संगनी की तलाश में लगी साढ़े 4 लाख रुपये की चपत
हल्द्वानी,अमृत विचार : जीवन साथी डॉट कॉम पर जीवन संगिनी की तलाश कर रहा युवक ठगी का शिकार हो गया। वह साइबर क्रिमिनल के चक्कर में फंस गया और लाखों रुपये की रकम एक झटके में खाते से साफ हो गई। इस मामले में पुलिस ने 8 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने ठगी गई रकम का कुछ हिस्सा होल्ड करा लिया है।
गौजाजाली उत्तर बरेली रोड निवासी पीड़ित ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में उसने अपने मोबाइल पर जीवन साथी डॉट कॉम का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था। वह अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। एक माह बाद सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया। उसे दोबारा सब्सक्रिप्शन लेना भी नहीं था, लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए। पीड़ित ने बताया कि उसने फौरन अपने मोबाइल से एप्लीकेशन डिलीट कर दी और गूगल से जीवन साथी डॉट कॉम का कस्टमर केयर नंबर निकाला।
गूगल से जो नंबर उसे मिला, उस पर पीड़ित ने फोन किया। फोन पर उसे पैसे वापसी का भरोसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस पर अपनी सारी डिटेल भरने को कहा। नाम-पते के साथ पीड़ित ने लिंक में बैंक डिटेल भी भर दी। डिटेल भरते ही उसके खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपये कट गए। पिछले वर्ष 10 अप्रैल को उसके खाते से पैसे कटे और 12 अप्रैल को पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। अब 8 माह बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।