सीसामऊ नाले में गिरने से बच्चे की मौत के बाद एक्शन में कानपुर नगर निगम: दूसरे दिन भी बुलडोजर से अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई जारी
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के सीसामऊ नाले में बच्ची की गिरने से मौत के बाद से नगर निगम एक्शन मोड़ में है। महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को नाले के ऊपर बने अवैध निर्माणों को बुलडोजर से गिराना शुरू किया था। यह कार्रवाई दूसरे दिन यानी शनिवार को भी जारी है। शनिवार को वीआईपी रोड की तरफ से नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। कई लोगों ने अभियान शुरू होने से पहले ही अपने निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरा महापौर प्रमिला पांडेय ने सख्त निर्देश दिए कि एक भी अवैध निर्माण होने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि, अवैध निर्माण गिराए जाने के बाद नाले के ऊपर अब 4 फीट की दीवार और उसके ऊपर रेलिंग लगाई जाएगी।
पहले दिन नसीम सोलंकी ने महापौर से मांगी थी सात दिन की मोहलत
सीसामऊ नाले के पास अवैध अतिक्रमण हटाने प्रशासन के साथ महापौर प्रमिला पांडे भी पहुंचीं। इस दौरान मौके पर नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी भी पहुंचीं। दोनों के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायक नसीम सोलंकी हाथ जोड़कर सात दिन की मोहलत मांगती रही। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने भी बहु बोलकर कहा, एक सेकेंड का भी टाइम नहीं दूंगी...आप अब जाइए।