केजरीवाल का ऐलान: सत्ता में लौटी आप तो माफ कर दिये जायेंगे पानी के बिल, जानिये बीजेपी ने क्या कहा...
नई दिल्ली, अमृत विचार। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़े हुये और गलत आये पानी के बिल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की एक बार फिर सरकार बनती है तो दिल्लीवासियों के पानी का बिल माफ कर दिया जायेगा। जिस पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीखा हमला बोला है। वीरेंद्र सचदेवा ने अपने बयान में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर झूठ बोला है, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पानी की स्थिति बहुत खराब है। यहां पर पानी आता नहीं यदि आ गया तो गंदा पानी ही मिलेगा।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में सरकार अरविंद केजरीवाल की, जल बोर्ड भी उनका ही है। ऐसे में दूसरी बार सरकार बनने का इंतजार क्यों, आज ही बिल माफ कर दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड उन विभागों में शामिल हैं, जो पूरी तरह ‘आप’ सरकार के अधीन है, फिर गलत बिलों को आज ठीक करने में क्या दिक्कत है, गलत बिल उनके जलबोर्ड ने भेजे हैं, इसे वह स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल छलावा बंद करें, जल बोर्ड को गलत बिल माफ नहीं करने, बल्कि ठीक करने हैं, इसे वह आज और अभी करें। जिससे आम लोगों को फायदा हो, उन्हें इंतजार क्यों करना पड़े। अभी तो चुनाव आचार संहिता भी लागू नहीं हुई है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल गया तो इन लोगों (भाजपा वालों) ने पीछे से कुछ तो गड़बड़ की है कि लोगों के हजारों रुपये पानी के बिल आने लगे। दिल्ली के लोग दुखी हों, ये हम स्वीकार नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ेः BPSC PT परीक्षा का हुआ री-एग्जाम, 6 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल