कांग्रेस नेताओं ने SDM को सौंपा Governor को संबोधित ज्ञापन : बोले, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर दर्ज कराई गई फर्जी प्राथमिकी
बाराबंकी, अमृत विचार : प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। योगी सरकार में पुलिस निरंकुश हो गयी है। अन्नदाता का उत्पीड़न लगातार जारी है और किसानो के हक की आवाज उठाने वालों के ऊपर पुलिस फर्जी मुकद्दमे दर्ज करा रही है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जनपद झांसी के नवाबाद थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा फर्जी है। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल इस मामले को संज्ञान में लेकर दर्ज कराये गये झूठे मुकदमे को वापस लिये जाने के लिये झांसी पुलिस प्रशासन को निर्देश दें। यह मांग शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट विवेकशील यादव को प्रेषित करके की।
ज्ञापन मे कांग्रेसियों ने लिखा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य मूंगफली किसानों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। यह सब शान्तिपूर्वक माहौल में हुआ। लेकिन स्थानीय पुलिस ने कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड हरि प्रसाद की तहरीर पर एक झूठा मुकदमा प्रदीप जैन आदित्य, ट्रैक्टर चालक रामपाल सिंह सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना नवाबाद में दर्ज करा दिया गया। जो पूरी तरह गलत है।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर निकला नगर कीर्तन जुलूस