Shahjahanpur News: कटरा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, आधा घंटे रेल संचालन रहा बाधित

Shahjahanpur News: कटरा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, आधा घंटे रेल संचालन रहा बाधित

सांकेतिक फोटो

शाहजहांपुर, अमृत विचार: मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के निकट अप लाइन पर शहीद एक्सप्रेस से एक यात्री की गिरकर मौत हो गई। मृतक बलरामपुर जिले का रहने वाला था। इस दौरान करीब आधे घंटे रेल संचालन बाधित रहा। मालगाड़ी को तिलहर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था।

लखनऊ से बरेली शहीद एक्सप्रेस बुधवार की सुबह छह बजे जा रही थी। मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के निकट अप लाइन पर शहीद एक्सप्रेस से एक युवक की रेल लाइन दो पर गिरकर मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने कटरा स्टेशन मास्टर मोहम्मद हनीफ और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।

स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और  जीआरपी को मेमो दिया। जीआरपी के दरोगा करुणेश शुक्ला सिपाहियों के साथ कटरा स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि अप लाइन पर एक युवक का शव पड़ा था, जिसकी उम्र 22 साल थी। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रेक से हटाया। पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली तो एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड कामेश्वर यादव निवासी गुलड़िया थाना पूरनपुर जिला बलरामपुर था।

जीआरपी ने आधार कार्ड का फोटो भेजकर बलरामपुर जिले से संपर्क किया। जीआरपी थाना प्रभारी रेहान खां ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है और शव कामेश्वर यादव का है। परिवार वाले बलरामपुर से चल दिए है। वह ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान अप लाइन पर आधा घंटे रेल संचालन प्रभावित रहा और मालगाड़ी को तिलहर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Shahjahanpur News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा नेताओं ने बंद लिफाफे में सौंपा संभावित उम्मीदवारों का नाम