Shahjahanpur News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा नेताओं ने बंद लिफाफे में सौंपा संभावित उम्मीदवारों का नाम

Shahjahanpur News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा नेताओं ने बंद लिफाफे में सौंपा संभावित उम्मीदवारों का नाम

शाहजहांपुर, अमृत विचार: लोक सभा चुनाव की अधिसूचना भले ही जारी न हुई हो, लेकिन पार्टियों की तैयारी लगातार जारी है। सपा से टिकट पाने के लिए कई दावेदार जोर आजमाइश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छह से ज्यादा नेता भाजपा और इतने ही सपा से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इसे देखते हुए बीते दिनों सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जिले के कुछ प्रमुख सपाइयों को चर्चा के लिए लखनऊ बुलाया था। 

वहां चर्चा के बाद सपाइयों ने अपने पसंदीदा नेता का नाम एक कागज पर लिखकर बंद लिफाफा में अखिलेश यादव को सौंपा। इसके बाद से बंद लिफाफे जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी चयन में इन लिफाफों का अहम योगदान होगा और सपा की दूसरे सूची में ही शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी का नाम तय कर दिया जाएगा। ताकि प्रत्याशी को चुनाव लड़ने और जीतने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

लोकसभा चुनाव 2024 में 23 लाख 22 हजार 102 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रशासन ने 23 जनवरी को जिले के 2481 मत स्थलों पर अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया था। इससे पता चला था कि पुनरीक्षण से जिले में 103878 मतदाता बढ़े हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या में जहां 41655 की वृद्धि हुई है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 62244 बढ़ी है। हालांकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या में 21 की कमी आई है।

भाजपा के खिलाफ दमदार प्रत्याशी उतारने की तैयारी
लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ दमदार प्रत्याशी उतारने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गंभीर हैं। वर्ष 2014 में सपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार को हराकर भाजपा की कृष्णा राज ने जीत दर्ज की थी। कृष्णा राज का टिकट कटने बाद अब अरुण सागर ने सीट संभाल ली। पिछले दस साल से शाहजहांपुर की सीट पर भाजपा का कब्जा है। अब सपा यहां विजय पताका फहराना चाहती है। 

ऐसे में वह कोई दमदार प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। जिले से सपा के अनेक नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। जिला स्तरीय नेताओं की नब्ज टटोलने के लिए पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनको लखनऊ बुलाया था। बैठक के बाद जिलेवार बातचीत की थी। विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और पूर्व विधायकों ने बंद लिफाफे में पत्र दिया है, जिसमें अपने पसंदीदा प्रत्याशी का नाम लिखा है। 

उम्मीद है कि प्रत्याशी के चयन के समय इन लिफाफों को खोला जाएगा। सपा के जिला स्तरीय नेताओं ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी हो सकती है। दूसरी सूची में  शाहजहांपुर के लोकसभा प्रत्याशी का नाम होने की पूरी संभावना है।

पीडीए और एमवाई फार्मूला रह सकता है केंद्र में
लोक सभा चुनाव में अब तक की सपा की तैयारी को देखकर पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक और मुस्लिम-यादव फार्मूला केंद्र में रहने की उम्मीद है।

पार्टी सूत्र बताते हैं कि सपा मंडल में पूरी ताकत झोकेगी। 2024 में मंडल की पांचों सीटों पर कब्जा जमाने के लिए सपा के पास पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर रहमान के अलावा बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्य चेहरा होंगे। पूर्व विधायक आबिद रजा को साथ लेकर सपा मैदान में उतरेगी। इससे संकेत मिल रहे हैं कि सपा की रणनीति मुस्लिम-यादव (एम-वाई) और पीडीए फार्मूला के इर्द-गिर्द घूमेगी।

समाजवादी पार्टी में एक पूरी प्रक्रिया के तहत प्रत्याशी का चयन होता है। पार्टी स्तर पर चुनाव की तैयारी चल रही है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की दाय के आधार पर चुनाव में प्रत्याशी उतारा जाएगा--- तनवीर खान, जिलाध्यक्ष सपा।

यह भी पढ़ें- Shahjahanpur News: मानक विहीन बन रही सड़क, ग्रामीणों का प्रदर्शन

ताजा समाचार

बहराइच : लापता छात्रा का तालाब में उतरता मिला शव, हत्या की आशंका
Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं