फेसबुक की दोस्ती पड़ी भारी, CRPF अधिकारी के हड़पे 21.50 लाख

व्यवसाय के नाम पर लिए रुपये, वापस मांगने पर धमकाया

फेसबुक की दोस्ती पड़ी भारी, CRPF अधिकारी के हड़पे 21.50 लाख

लखनऊ, अमृत विचार: सीआरपीएफ अधिकारी ने 21.25 लाख की धोखाधड़ी की रिपोर्ट बिजनौर थाने में दर्ज कराई है। आरोप है कि फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर एक व्यक्ति और उसके परिवार ने फंसाया। व्यवसाय के नाम पर रुपये लिए। फिर रेप के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी रणविजय मिश्र लखनऊ सीआरपीएफ रेंज में स्टाफ अफसर के पद पर 6 जुलाई 2023 से 24 मई 2024 तक तैनात था। इसी दौरान फेसबुक पर छत्तीसगढ़ निवासी शशांक शेखर झा के संपर्क में आया। अच्छी बातचीत के बाद शशांक अपने पिता लीलाकांत झा और बहन वर्षा के साथ घर लखनऊ कई बार उससे मिलने आए। एक बार लखनऊ आकर पिता पुत्र ने व्यवसाय स्थापित करने के लिए मदद मांगी। ठगी से अंजान रणविजय ने नकद और चेक के माध्यम से 21.50 लाख रुपये दिए। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रुपये वापस कर देंगे। इसके बाद आरोपियों ने कॉल उठाना और लखनऊ आना बंद कर दिया।

परेशान होकर पीड़ित ने शशांक की बेटी को फोन कर रुपये वापस मांगे तो रेप का आरोप लगा नौकरी खाने की धमकी दी। पीड़ित रणविजय रांची गया और बरियातू पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस संग पीड़ित आरोपी के घर पहुंचा तो शशांक की पत्नी, मां और पिता ने रुपये वापस करने का आश्वासन देकर 2 माह का समय मांगा। तय समय बाद भी आरोपियों ने रुपये नहीं दिए। लखनऊ से रायपुर ट्रांसफर होने के बाद भी पीड़ित अपनी रकम के लिए दौड़ता रहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पीड़ित रणविजय ने बिजनौर थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ेः ‘10 दिन के अंदर दे इस्तीफा नहीं तो...', CM योगी को जान से मारने की धमकी, सरकारी अमले में मचा हड़कंप

ताजा समाचार

मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं...सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
Parliament Winter Session: 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी संसद का शीतकालीन सत्र
हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा
US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा
आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित
Raebareli: 6 माह में मात्र 5 घंटे.. मंत्री दिनेश सिंह ने लहराया पोस्टर, कहा- राहुल जी एक रात तो गुजारिए....