Kanpur News: मौसम में परिवर्तन लोगों को कर रहा बीमार... हार्ट अटैक और सांस की दिक्कत से चार की मौत

कानपुर में हार्ट अटैक और सांस की दिक्कत से चार की मौत

Kanpur News: मौसम में परिवर्तन लोगों को कर रहा बीमार... हार्ट अटैक और सांस की दिक्कत से चार की मौत

कानपुर, अमृत विचार। मौसम में हो रहा परिवर्तन लोगों को बीमार करने के साथ जानलेवा हो गया है। मंगलवार को घर के दरवाजे पर गिरकर बेहोश हुए दो लोग कार्डियोलॉजी संस्थान तक नहीं पहुंच सके और हार्ट अटैक से जान चली गई।  दो सांस रोगियों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

हैलट व उर्सला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे तमाम मरीज इलाज कराने को पहुंच रहे हैं, जिनकों सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कार्डियोलॉजी संस्थान में प्रतिदिन औसतन 40 मरीज हार्ट अटैक के पहुंच रहे हैं। इसकी मुख्य वजह नसों में खून का ठीक तरह से प्रवाह न होना है। सिविल लाइंस निवासी मुकुंदलाल (49) बाइक से घर पहुंचे और दरवाजे पर गिरकर अचानक बेहोश हो गए।

परिजन तत्काल दौड़े और उनको कार्डियोलॉजी संस्थान ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में मौत हो गई। परिजन बृज किशोर के मुताबिक मुकुंदलाल को कोई बीमारी नहीं थी। वह अचानक गिरे और मौत हो गई। इसी प्रकार शिवराजपुर में बिंदेश्वरी (51) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सोमवार को दिल्ली से आए थे।

उधर, वायरल संक्रमण की वजह से सांस न लेने की समस्या से ग्रस्त शैलेंद्र (56) का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  हैलट से इलाज करा रहे फजलगंज के विनय (55) की निमोनिया से मौत हो गई।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग नोडल अधिकारी डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव से वायरल संक्रमण बढ़ जाता है। इससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग... धूं-धूं कर जला सामान, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू