Kanpur Fire: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग... धूं-धूं कर जला सामान, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
कानपुर में कबाड़ गोदाम में आग लग गई
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख आसपास रहने वालों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों का कबाड़ जलकर खाक हो गया।
नवाबगंज के नरेश कश्यप का जाजमऊ में कबाड़ का गोदाम है। देर रात करीब एक बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग गोदाम के बाहर लगे टट्टर से शुरू होती हुई अंदर तक पहुंच गई। कबाड़ में आग पकड़ने से वह धू-धूकर जलने लगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि जाजमऊ क्षेत्र के अंतर्गत 150 फीट रोड पर एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ था।
इसी प्लॉट में कबाड़ का गोदाम बनाया गया था। उन्होंने बताया कि देर रात आग तेजी से बढ़ी तो लोगों ने खुद बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पा सके। इसके बाद मीरपुर किदवई नगर से तीन दमकल की कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने शुरू किया। मौके पर जाजमऊ थाने का फोर्स पहुंचा और आसपास भीड़ लगाए लोगों को हटाया।
सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अंजलि विश्वकर्मा पहुंची। उन्होंने बताया कि एक घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया था। घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी हुई है, कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। कबाड़ गोदाम मालिक ने पुलिस को बताया कि उनका काफी नुकसान हो गया।
अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग और फैल सकती थी। इसी प्रकार न्यू कानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में कोयले से लदी बोगियों में आग लगने पर सूचना पर एफएस जाजमऊ से एक यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची और कम समय में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया
ये भी पढ़ें- Kanpur: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा काे अराजकतत्वों ने की खंडित... भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा