बहराइच: परिवार को बंधक बना घर में डकैती, पिटाई के बाद नकदी और जेवरात बदमाश ले गए साथ, देखें वीडियो
घर में जगह जगह पड़े मिले खून के धब्बे, सीओ ने परिवार का दर्ज किया बयान
बहराइच, अमृत विचार। जिले के भकला गोपालपुर गांव में देर रात को आठ से 10 की संख्या में बदमाश पहुंच गए। सभी ने परिवार के लोगों की पिटाई कर बंधक बनाया। इसके बाद घर में लूटपाट की। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रामगांव थाना क्षेत्र में भी अपराध बढ़ने लगी हैं।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भकला गोपालपुर के मजरा महरी में आठ से दस की संख्या में रात एक बजे बदमाश पहुंच गए। सभी ने गांव निवासी ननकऊ सिंह के घर में घुसकर परिजनों से मार-पीट शुरू कर दी। इसके बाद सभी एक कमरे में बंद कर दिया। फिर आलमारी तोड़ कर गृहस्थी के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
बदमाशों के हमले में ननकाऊ सिंह की पत्नी ननका देवी और बेटा भी घायल हुआ है। सुबह घटना की जानकारी थाने में दी गई। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर जांच की। इसके बाद सीओ महसी अनिल कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर जांच की। सीओ ने घायल महिला और परिवार के अन्य लोगों का बयान दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर किया जा रहा है।
परिवार की संलिप्तता
गांव निवासी जिस ग्रामीण के यहां घटना हुई है। उसकी पत्नी आठ माह से मायके में है। बच्चे भी पति के पास है। ऐसे में शुरुआती जांच में उधर से ही घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। फिलहाल जांच चल रही है..,अनिल कुमार सिंह सीओ।
बहराइच:
— amrit vichar (@amritvicharlko) February 11, 2024
परिवार को बंधक बना घर में डकैती, नकदी और जेवरात ले गए बदमाश
घर में जगह जगह पड़े मिले खून के धब्बे, सीओ ने परिवार का दर्ज किया बयान
पुलिस पारिवारिक लोगों पर वारदात को अंजाम देने में जता रही आशंका pic.twitter.com/FxkvlSrT4v
यह भी पढ़ें:-फर्जी IRS अफसर बनकर डिप्टी एसपी से रचाई शादी, तलाक के बाद भी पति बनकर कर रहा धन उगाही