महिला अस्पताल में कमरे के बाहर रखनी पड़ रहीं दवाएं

महिला अस्पताल में कमरे के बाहर रखनी पड़ रहीं दवाएं

हल्द्वानी, अमृत विचार: नैनीताल रोड के चौड़ीकरण की वजह से राजकीय महिला अस्पताल में काफी परेशानी हो रही है। तोड़फोड़ के कारण अस्पताल में दवाएं रखने के लिए कमरे कम पड़ गए हैं। जिस वजह से दवाओं को कमरों के बाहर तक रखना पड़ रहा है।


 राजकीय महिला अस्पताल में विगत दिनों नैनीताल रोड को चौड़ा करने के लिए सड़क की तरफ भवन को तोड़ा गया। जिस वजह से जन्म प्रमाण पत्र, फार्मासिस्ट कक्ष को तोड़ दिया गया। इसके अलावा अन्य कमरे भी तोड़े गए, जिनमें दवाओं का भंडारण किया जाता है। इसके अलावा अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग को पहले ही तोड़ा जा चुका है और उसकी जगह नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। अस्पताल में कमरों की कमी हो गई है। इस वजह से दवाओं को यहां-वहां रखना पड़ रहा है।

फिलहाल दवाओं को एक गैलरी में रख दिया गया है लेकिन अस्पताल प्रशासन की चिंता है कि पर्याप्त कमरे नहीं होने की वजह से लाखों रुपये मूल्य की दवाएं बाहर रखी हुई हैं। अस्पताल के मुख्य फार्मासिस्ट जगदीश टम्टा ने बताया कि नई बिल्डिंग बनने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। 


एसटीएच में एक्स-रे मशीन हुई ठीक
हल्द्वानी, अमृत विचार: डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन ठीक करवा दी गई। करीब तीन घंटे देरी के साथ मरीजों के एक्स-रे होना शुरू हुए। अस्पताल में मंगलवार को मरीज एक्स-रे कराने के लिए कतार में लगे हुए थे कि उन्हें पता चला कि एक्स-रे मशीन खराब हो गई।

 

अस्पताल में प्रतिदिन करीब 100 मरीज एक्स-रे कराने आते हैं। बुधवार सुबह मशीन को ठीक करना शुरू किया गया। दोपहर एक बजे मशीन को ठीक कर दिया गया और उसके बाद एक्स-रे होना शुरू हो गए। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि जैसे ही उन्हें मशीन खराब होने की जानकारी मिली, तुरंत ही उसे सही करवा दिया गया।

ताजा समाचार

Kalki 2898 AD : जापानी प्रशंसकों से मिल रहे प्यार से अभिभूत हुए नाग अश्विन, निर्माताओं ने कहा-आपके प्यार को कोई नहीं हरा सकता
हरदोई: कांग्रेसियों के बाद अब सपाई भी किए गए हाउस अरेस्ट
कानपुर में ACP मो. मोहसिन खान की नहीं होगी गिरफ्तारी: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, IIT छात्रा ने यौन उत्पीड़न में दर्ज कराई FIR
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार में लगे ''अजय राय वापस जाओ'' के नारे, पिता ने कहा- यह मेरे कर्मों का फल है
अफगानिस्तान : दो सड़क दुर्घटनाओं में 52 लोगों की मौत, 76 गंभीर रूप से घायल
BCCI ने सहयोगी स्टाफ के साथ अश्विन के मस्ती भरे पलों को किया याद, देखें VIDEO