Lok Sabha Election 2024: दुनिया में सबसे अधिक मतदाता भारत में, इस बार चुनाव में इतने करोड़ लोग कर सकेंगे वोट

Lok Sabha Election 2024: दुनिया में सबसे अधिक मतदाता भारत में, इस बार चुनाव में इतने करोड़ लोग कर सकेंगे वोट

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे। उसने यह भी कहा कि 18 से 29 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है। आयोग के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। निर्वाचन आयोग ने कहा, “दुनिया में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग-96.88 करोड़ भारत में आगामी आम चुनावों के लिए मतदान करने के लिए पंजीकृत है।” 

निर्वाचन आयोग ने साथ ही कहा कि लैंगिक अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता व शुचिता पर विशेष जोर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में हर चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शामिल विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी। 

ये भी पढ़ें- स्कूल में थप्पड़ का मामला: SC ने पीड़ित के सहपाठियों की काउंसलिंग नहीं करने पर यूपी सरकार को लगाई फटकार