रुद्रपुर: प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बनाकर लूटे खाते के दो चेक

रुद्रपुर: प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बनाकर लूटे खाते के दो चेक

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर ने कुछ लोगों पर बंधक बनाकर जबरन खाते के दो चेक लूटने का आरोप लगाया है। आरोप था कि चेक लूटने के आरोपी चेक का दुरुपयोग कर रकम निकालने की कोशिश कर सकते हैं। पीड़ित ने संबंधित बैंक प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर चेक से निकासी नहीं करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार जनपथ फेस-दो फूलसुंगा निवासी छेदा लाल शर्मा ने बताया कि घर के नीचे स्थित दुकान में उसका प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय है। पीएनबी बैंक में बचत खाते के अलावा चेक बुक भी जारी है।

आरोप था कि चार फरवरी को अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोका और जबरन बंधक बनाकर बैग में रखी चेक बुक से दो अलग-अलग नंबर के चेक लूटकर मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई कि अज्ञात लोग उसका चेक का दुरुपयोग कर खाते से रकम निकाल सकते हैं। प्रॉपर्टी डीलर ने बैंक प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर चेक की निकासी पर रोक लगाने की मांग की है।