Jhansi incident : करंट की चपेट में आने से मां समेत दो बेटों की मौत

Jhansi incident : करंट की चपेट में आने से मां समेत दो बेटों की मौत

Amrit Vichar, Jhansi : जिले में  उल्दन थानाक्षेत्र में शनिवार को खेत पर काम करने के दौरान एक मां और उसके दो बेटों की माैत हो जाने से इलाके में हडकंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला उल्दन थानाक्षेत्र के गांव बंगरा का है जहां खेत में पानी लगाने के दौरान मां के साथ दो बेटों के भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में हडकंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जब परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तीनों को बंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये । यहां चिकित्सकों ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने बताया कि उल्दन थानाक्षेत्र के बंगरा गांव में खेत में पानी लगाते हुए काशीराम कुशवाहा (45), नरेंद्र कुशवाहा(32)और उनकी मां हरकुंवर कुशवाहा (65) की मौत हो गयी है। एक भाई को पानी लगाते हुए करंट लग गया उसे बचाने के लिए आया दूसरा भाई की करंट की चपेट में आ गया। अपने दोनों बेटों को करंट की चपेट में देख मां हरकुंवर भी मदद के लिए आयी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गयी और इस तरह देखते ही देखते एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़ें- 20 साल की कैद : धार्मिक स्थल से घर लौट रहे किशोर को कमरे में खींच कर किया था कुकर्म